रामनगर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. युवक बगीचे में पेड़ से आम तोड़ रहा था, इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. 108 एंबुलेंस से युवक को रामनगर चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, युवक की मौत के बाद से ही उसके घर में कोहराम मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार टांडा मल्लू निवासी 35 वर्षीय नसीम अहमद पुत्र कलवा ग्राम चिल्कीया में अपने ससुर के साथ आम के बगीचे में काम कर रहा था, तभी आम तोड़ने के लिए नसीम पेड़ पर चढ़ा और लोहे के पाइप से आम तोड़ने लगा, इस दौरान सड़क किनारे से जा रही हाईटेंशन तार की चपेट में आने से नसीम बुरी तरह से झुलस गया, 108 एंबुलेंस से युवक को रामनगर चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पढ़े-उत्तराखंड : दयारा बुग्याल में भू-कटाव रोकने के लिए अनूठी पहल