हल्द्वानी: आए दिन नदी में डूबने की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसी ही एक घटना शनिवार को हल्द्वानी के हल्दुचौड़ के कुछ युवक कोसी नदी में नहाने चले गए. नदी में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई.
हल्द्वानी से 40 किमी दूर खैरना नावली के पास कोसी नदी में नहाने गए चार युवक के साथ एक युवक कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि शनिवार को हल्दुचौड़ हल्द्वानी निवासी रोहित कुमार पुत्र प्रकाश चंद अपने छोटे भाई सौरभ तथा सूरज व जगतपाल शर्मा के साथ हल्द्वानी से ऊपर घूमने गए थे.