उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अस्पताल में गश खाकर गिरा शख्स और हो गई मौत, ये रही वजह - खीमराम गश खाकर गिर गया

सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक गश खाकर नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक 3 दिन से अस्पताल में भर्ती था. युवक ने जहर गटक लिया था.

haldwanio
हल्द्वानी

By

Published : Jan 6, 2022, 10:27 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के पहुंचा मरीज गश खाकर फर्श पर गिर गया, जिससे युवक की मौत हो गई. परिजनों ने तीन दिन पहले ही युवक को अस्पताल में भर्ती कराया था. बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदी था, जिस कारण घर में पारिवारिक कलेश होता था. कलेश से परेशान होकर युवक ने जहर गटक लिया था.

गुरुवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती मुक्तेश्वर निवासी 38 वर्षीय खीमराम अस्पताल में गश खाकर गिर गया. गिरते ही खीमराम ने दम तोड़ दिया. तीन दिन पहले जहरीला पदार्थ खाने के बाद खीमराम को भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत ठीक हो रही थी. लेकिन शौचालय जाने के दौरान अस्पताल परिसर में अचानक खीमराम गश खाकर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी पुलिस ने तीन टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्य ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि जहरीला पदार्थ खाने के बाद मृतक शारीरिक रूप से काफी कमजोर हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details