उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: चलती ट्रेन से गिरने पर युवक की मौत, घर में मचा कोहराम - युवक की मौत

लालकुआं रेलवे स्टेशन से बरेली की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ते समय एक युवक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण वो ट्रेन के नीचे आ गया. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरने से युवक की मौत.

By

Published : Nov 17, 2019, 8:39 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं रेलवे फाटक के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. युवक चलती ट्रेन में चढ़ते समय गाड़ी के नीचे आ गया. ट्रेन के नीचे आ जाने से युवक के दो टुकड़े हो गए. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की शिनाख्त लालकुआं के राजीव नगर निवासी नाजिम के रूप में की गई.

लालकुआं रेलवे स्टेशन से बरेली की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ते समय एक युवक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण वो ट्रेन के नीचे आ गया. ट्रेन के नीचे आकर उसके दो टुकड़े हो गए. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की तो युवक की पहचान राजीव नगर निवासी 19 वर्षीय नाजिम के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें:सेलाकुई नगर पंचायत गठन को लेकर असमंजस में सरकार, जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि ट्रेन लालकुआं से बरेली की ओर जा रही थी, तभी युवक अपने कुछ साथियों के साथ रेलवे फाटक पर ट्रेन की गति धीमी होने पर चलती ट्रेन में चढ़ रहा था. हादसे के बाद से युवक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details