उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कोविड केयर सेंटर की सीढ़ियों से गिरने से युवक की मौत

हल्द्वानी में कोविड केयर सेंटर में सीढ़ियों से गिरने से एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कोविड-19 पॉजिटिव युवक मिर्गी का मरीज था. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Haldwani Latest News
Haldwani Latest News

By

Published : Apr 26, 2021, 9:42 PM IST

हल्द्वानी:मोटाहल्दू स्थित कोविड केयर सेंटर में सीढ़ियों से गिरने से एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कोविड-19 पॉजिटिव युवक मिर्गी का मरीज था. युवक को आज ही सुशीला तिवारी अस्पताल से इलाज में सुधार होने के बाद कोविड केयर सेंटर रखा गया था. जहां, सीढियों के नीचे उसकी लाश मिली है.

युवक के लाश मिलने से परिजनों ने जमकर हंगामा किया और सेंटर के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. बताया जा रहा है कि मिर्गी के दौरे के चलते मरीज को परिजन शनिवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां मिर्गी के साथ-साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

पढ़ें- कैबिनेट: टीकाकरण के लिए 450 करोड़ मंजूर, 479 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सेवा विस्तार

युवक के इलाज में सुधार होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने आज दोपहर बाद एसटीएच हल्द्वानी से कोविड केयर सेंटर मोटाहल्दू भेजा गया था. देर शाम उसका शव केयर सेंटर के दूसरी मंजिल को जाने वाली सीढ़ी के नीचे मिला है. युवक का नाम कमल सिंह बसेड़ा बताया जा रहा है, जो खड़गपुर का रहने वाला था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details