उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, जांच में जुट पुलिस - नैनीताल में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

नैनीताल के ज्योलीकोट क्षेत्र में एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई.

youth-dies
youth-dies

By

Published : Jul 18, 2021, 1:37 PM IST

नैनीताल:ज्योलीकोट क्षेत्र में एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से से दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है.

मृतक की पहचान ज्योलीकोट निवासी दिवेश बोरा के रूप में हुई है. मौके पर पहुंचे ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज जोगा सिंह ने बताया कि दिवेश मूलरूप से ज्योलीकोट के गांजा गांव का निवासी है, जो शराब पीने का आदी था. वह शराब पीकर कई-कई दिनों तक अपने घर नहीं लौटता था. दिवेश बीते दिन भी अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी कोई खोज खबर नहीं की. जिसके बाद आज दिवेश का शव आम पड़ाव क्षेत्र में मिला है.

पढ़ें:होटल में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गला दबाकर हत्या की आशंका

जोगा सिंह ने बताया कि अंदेशा लगाया जा रहा है कि दिवेश शराब के नशे में सड़क के किनारे मोड़ पर सो गया और इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद अब पुलिस के द्वारा अज्ञात वाहन की खोजबीन की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details