नैनीताल:ज्योलीकोट क्षेत्र में एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से से दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है.
मृतक की पहचान ज्योलीकोट निवासी दिवेश बोरा के रूप में हुई है. मौके पर पहुंचे ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज जोगा सिंह ने बताया कि दिवेश मूलरूप से ज्योलीकोट के गांजा गांव का निवासी है, जो शराब पीने का आदी था. वह शराब पीकर कई-कई दिनों तक अपने घर नहीं लौटता था. दिवेश बीते दिन भी अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी कोई खोज खबर नहीं की. जिसके बाद आज दिवेश का शव आम पड़ाव क्षेत्र में मिला है.