उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर से आ रही थी भयानक बदबू, ग्रामीणों ने दरवाजा खोला तो उड़ गए होश - संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

रामनगर में एक युवक का शव घर में पड़ा हुआ मिला है. शव तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है. घर से बदबू आने पर लोगों को जानकारी मिली.

ramnagar
ramnagar

By

Published : Jul 16, 2021, 6:09 PM IST

रामनगर: चोरपानी गांव में शुक्रवार (16 जुलाई) को उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगों को बंद घर में तीन-चार दिन पुराना सड़ा शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को करीब एक बजे चोरपानी के ग्राम प्रधान कृपाल दत्त के पास क्षेत्र की कुछ महिलाएं आई. उन्होंने ग्राम प्रधान दत्त को बताया कि पूरे क्षेत्र में अजीब सी बदबू आ रही है. ग्राम प्रधान में महिलाओं के साथ क्षेत्र में घूमे, लेकिन उन्हें ऐसा कुछ दिखाई नहीं दिया. तभी ग्राम प्रधान की नजर एक बंद पड़े घर पर पड़ी.

पढ़ें-नकाबपोशों ने बहादरपुर जट गांव में फेंके पर्चे, एक समुदाय को गांव छोड़ने की दी धमकी

ग्राम प्रधान ने महिलाओं के साथ जाकर बंद पड़े घर का दरवाजा खोला तो देखा कि अंदर तीन-चार दिन पुरानी सड़ी हुई लाश पड़ी है. ग्राम प्रधान ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस भाकुनी ने बताया कि मृतक का नाम दीपू (35) है, जो चोर पानी गायत्री विहार का ही रहने वाला था.

दीपू बगीचे में काम करता था. प्रथम दृष्या जो सामने आया है कि उसके मुताबिक दीपू ने पेड़-पौधों ने डालने वाली कीटनाशक दवा का सेवन किया है. क्योंकि उसके पास से कीटनाशक दवा मिली है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों को पता चल पाएगा. उसके बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details