हल्द्वानी: भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी (Haldwani Bhotia Padav Chowki) क्षेत्र अंतर्गत नवाबी रोड में कूड़े के ढेर में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की शिनाख्त नवाबी रोड निवासी 34 वर्षीय अजय आर्य के रूप में हुई है. युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (death under suspicious circumstances) के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
हल्द्वानी में कूड़े के ढेर में मिली युवक की लाश, परिजन कर रहे थे तलाश - युवक की लाश
हल्द्वानी में भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी (Haldwani Bhotia Padav Chowki) क्षेत्र अंतर्गत नवाबी रोड में कूड़े के ढेर में एक युवक की लाश मिली. युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (death under suspicious circumstances) के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
बताया जा रहा है कि कूड़े के ढेर में युवक को पड़े देख लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद आनन-फानन में परिजन युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. युवक हल्द्वानी के ही नवाबी रोड का रहने वाला था.
पढ़ें-लक्सर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
हल्द्वानी कोतवाली (Haldwani Kotwali) के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय मेहता का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. परिवार वालों का कहना है कि शनिवार देर रात खाना खाने के बाद युवक घर से लापता था, जिसकी खोजबीन की जा रही थी.