उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत - रामनगर में सड़क हादसा

हल्द्वानी-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई.

road-accident
road-accident

By

Published : Sep 3, 2020, 10:46 PM IST

रामनगर: हल्द्वानी-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, राहगीरों ने घायलों को इलाज के लिए राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है.

सड़क हादसे में एक की मौत.

पुलिस के मुताबिक, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनमें से शाहिद नाम के रूप की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य युवकों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रत्यदर्शियों का कहना है कि घटना के बाद 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई. लेकिन एंबुलेंस के न पहुंचने पर उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ेंः राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने भंडार गृह का किया औचक निरीक्षण, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

वहीं, रामनगर कोतवाली के एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि समसारा छोई के पास अज्ञात कार वाहन ने इन युवकों को टक्कर मार दी थी. जिसमें एक युवक की मौत हो चुकी है जबकि, दो युवकों का उपचार चल रहा है. जिसमें से एक युवक की हालात नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद से कार सवार फरार चल रहा है. जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details