उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में युवक की मौत, युवती समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल - बाइक सवार एक युवक की मौत

बैलपड़ाव में बाइक और कैंटर की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. जबकि, युवती समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

kaladhungi road accident
सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Feb 16, 2022, 6:10 PM IST

कालाढूंगीः रामनगर-कालाढूंगी मार्ग पर बैलपड़ाव के पास एक बाइक और कैंटर की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना बैलपड़ाव पेट्रोल पंप के पास की है. जहां मालधन-रामनगर निवासी तीन लोग बाइक पर सवार होकर बैलपड़ाव की तरफ आ रहे थे. तभी रामनगर की तरफ जा रही एक कैंटर से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई. जिससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही बैलपड़ाव पुलिस मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में हाईवे पर खड़े टेंपो से टकराई बाइक, तीन भाई हुए घायल

वहीं, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 के जरिए हल्द्वानी भिजवाया. बताया जा रहा है कि विजयपुत्र हरिरामनिवासी शिवनाथपुर पुरानी बस्ती मलधन, रामनगर की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. जबकि, बाइक पर सवार हरिराम और संजना घायल हो गए. पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details