उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में कार ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर मौत - haldwani accident news

हल्द्वानी में सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किशोर साइकिल ठीक करा कर घर जा रहा था, तभी कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई.

haldwani
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 24, 2021, 6:52 AM IST

हल्द्वानी:मुखानी थाना क्षेत्र के फतेहपुर में साइकिल सवार 17 वर्षीय किशोर को कार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि फतेहपुर निवासी प्रियांशु (17) बीते देर शाम साइकिल ठीक करा कर घर लौट रहा था, इस दौरान फतेहपुर कालाढूंगी मार्ग पर ऑल्टो कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे साइकिल सवार कार के नीचे आ गया और हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-नशा मुक्ति केंद्र से खिड़की तोड़कर फरार 12 युवकों को ढूंढ रही थी पुलिस, भागकर पहुंचे यहां

उप निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. मृतक के परिजनों के तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर आने के बाद चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, किशोर की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details