उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रेम जाल के चक्कर में युवक ने विषैला पदार्थ खाकर दी जान - Youth died by consumed poisonous

रामनगर के छोई गांव में युवक ने अज्ञात कारणों के चलते विषैला पदार्थ खाकर जान दे दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ramnagar
युवक ने विषैला पदार्थ खाकर दी जान

By

Published : May 24, 2021, 2:20 PM IST

रामनगर: क्षेत्र के छोई गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते गांव के समीप मंदिर के पास विषैला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

मृतक के बड़े भाई विजय सिंह ने बताया कि उसके भाई का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसका भाई व युवती पूर्व में हनुमान धाम के पास स्थित दुकान पर अलग-अलग नौकरी करते थे. इसी बीच इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था. मृतक के भाई का कहना है कि करीब 15 दिन पूर्व युवती यहां से रानीखेत चली गई. लेकिन इसके बावजूद भी इन दोनों की आपस में फोन पर बातचीत होती थी. रविवार की रात भी उसका भाई खाना खाकर घर से चला गया था.

ये भी पढ़ें :मारपीट के आरोप में चौकी इंचार्ज सहित तीन सिपाही निलंबित

मृतक के भाई का आरोप है कि उसके भाई की फोन पर युवती के साथ बातचीत हुई थी. इसी बीच किसी बात को लेकर इन दोनों के बीच झगड़ा हो गया.इसके बाद भाई ने यह कदम उठाया होगा. हालांकि मृतक के भाई ने पुलिस से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि मृतक की पहचान विनोद उम्र 21 साल पुत्र गोपाल सिंह निवासी मदनपुर बोरा छोई के रूप में हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details