उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: युवक की मौत मामले में CM ने दिए जांच के निर्देश - Youth dies due to high tension wire

बीते दिनों हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी. मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
CM ने दिए जांच के निर्देश

By

Published : Sep 27, 2020, 5:14 PM IST

हल्द्वानी:दो दिन पहले क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से साईकिल सवार युवक की झुलसने से हुई मौत हो गई. युवक के मौत मामले में ऊर्जा विभाग की लापरवाही को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने काफी गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना पर गहरा दु:ख जताते हुए ऊर्जा सचिव राधिका झा को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं, साथ ही जिम्मेदार लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है.

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से साइकिल सवार कंपाउडर की झुलसने से मौत हो गई. मौत मामले में ऊर्जा विभाग की लापरवाही को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने काफी गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दु:ख जताया और ऊर्जा सचिव राधिका झा को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सीनियर स्तर के अधिकारी मुख्य अभियंता एमएल प्रसाद को जांच अधिकारी नामित कर उनसे रिपोर्ट मांगी है.

ये भी पढ़ें :नेपाल से आए गजराजों ने नखाताल के जंगल में जमाया डेरा

वहीं, विद्युत विभाग ने मृतक के परिवार को तत्काल चार लाख मुआवजा जारी किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भी सहायता की कोशिश की जाएगी. गौरतलब है कि दमुआ ढुंगा जवाहर ज्योति के रहने वाले कमल रावत साइकिल से अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. इस दौरान वॉकवे मॉल के पास ही सड़क पर उसके ऊपर हाईटेंशन लाइन गिरने से वह इसकी चपेट में आ गए थे. जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details