हल्द्वानी:दो दिन पहले क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से साईकिल सवार युवक की झुलसने से हुई मौत हो गई. युवक के मौत मामले में ऊर्जा विभाग की लापरवाही को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने काफी गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना पर गहरा दु:ख जताते हुए ऊर्जा सचिव राधिका झा को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं, साथ ही जिम्मेदार लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है.
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से साइकिल सवार कंपाउडर की झुलसने से मौत हो गई. मौत मामले में ऊर्जा विभाग की लापरवाही को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने काफी गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दु:ख जताया और ऊर्जा सचिव राधिका झा को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सीनियर स्तर के अधिकारी मुख्य अभियंता एमएल प्रसाद को जांच अधिकारी नामित कर उनसे रिपोर्ट मांगी है.