उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो दिनों से सुसाइड प्वॉइंट के पास खड़ी थी बाइक, पुलिस ने खाई में देखा तो मिली लाश - सुसाइड प्वाइंट से कूदकर आत्महत्या

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक युवक की लाश सुसाइड प्वॉइंट (suicide point in Bhimtal) के नीचे खाई में मिली (Dead body found in ditch) है. युवक का शव आग में बुरी तरह झुलसा हुआ था. युवक ने आत्महत्या की है, या फिर उसकी हत्या की गई है. पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है.

bhimtal
घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Apr 21, 2022, 9:56 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिले के भीमताल थाना क्षेत्र में हल्द्वानी के एक युवक का शव सुसाइड प्वॉइंट (suicide point in Bhimtal) के नीचे खाई में पड़ा हुआ (Dead body found in ditch) है. युवक का शरीर आग में बुरी तरह झुलसा हुआ था. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को खाई से शव निकालने का प्रयास किया, लेकिन रात अधिक होने के कारण टीम इसमें सफल नहीं हो पाई. अब पुलिस शुक्रवार सुबह शव को खाई से बाहर निकालेगी. मृतक की पहचान रजत भल्ला पुत्र कश्मीरी लाल निवासी टीपी नगर हल्द्वानी के रूप में हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी-रानीबाग-भीमताल मार्ग पर सुसाइड प्वॉइंट के पास बुधवार से एक बाइक में खड़ी हुई थी. लोगों को कुछ अनहोनी की आशंका हुआ तो गुरुवार को उन्होंने पुलिस को फोन किया. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी को भी बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इसके बाद पुलिस ने बाइक का नंबर से उसके मालिक का पता किया है. पता चला कि ये बाइक टीपी नगर हल्द्वानी के रहने वाले एक व्यक्ति की है.
पढ़ें-सात फेरे लेने से पहले ही मंडप से दूल्हा-दुल्हन को उठा ले गई पुलिस, जानिए पूरा मामला

इसके पुलिस ने बाइक मालिक से संपर्क किया तो पता चला कि रजत भल्ला इस बाइक को लेकर गया था और बुधवार से लापता है. परिजन भी उसकी काफी खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें उसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है. इसके बाद पुलिस को शक हुआ कि कहीं युवक ने सुसाइड प्वॉइंट से कूदकर आत्महत्या तो नहीं कर ली है.

युवक की तलाश में पुलिस और एसडीआरफ की टीम खाई में उतरी. गुरुवार देर शाम को खाई में नीचे जाकर पुलिस को एक शव मिला, जो बुरी तरह से झुलसा हुआ था. अंधेरा ज्यादा होने के कारण पुलिस शव को खाई से बाहर नहीं निकाल पाई. इसीलिए शव को सुबह खाई से निकाला जाएगा. इस मामले में थाना प्रभारी भीमताल विमल मिश्रा बताया कि प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा (youth commits suicide) है. वैसे मौत के सही कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा. हालांकि अभी मृतक के परिजनों और परिजितों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details