रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर में सिंचाई नहर में एक युवक का शव मिला है. आस पास के लोगों ने शव मिलने की सूचना पर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव की शिनाख्त भी हो गई है.
दरअसल, आज रामनगर के बड़ी सिंचाई नहर किनारे गुजर रहे लोगों को एक युवक का बहता देखा. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इसकी सूचना रामनगर कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला. साथ ही शव को कब्जे में लेकर रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया. जहां पर शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में भाई ही निकला भाई का कातिल, जमीनी विवाद में उतारा मौत के घाट