हल्द्वानी : यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई और लगातार दर्ज हो रहे मुकदमें के खिलाफ विशाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तहसील गेट पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका विरोध जताया. इस दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार बढ़ती महंगाई और डीजल-पेट्रोल के दामों को जल्द कम करें. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने दर्ज किए गए मुकदमों को भी वापस लेने की मांग की.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर का कहना है कि जिस तरह से डीजल-पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन सरकार डीजल- पेट्रोल के दाम कम करने के बजाए महंगाई को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता जनता की आवाज बनकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर रही है. ऐसे में उन्होंने बढ़ती हुई महंगाई डीजल -पेट्रोल के दाम कम करने और कांग्रेस नेताओं पर हुए मुकदमे वापस करने को लेकर प्रदेश सरकार का पुतला फूंक विरोध जताया.