उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, कहा- बीजेपी के नेता फैला रहे कोरोना संक्रमण - कोरोना को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

देश में 11 लाख कोरोना मरीजों की संख्या पहुंचने पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता घूम-घूम कर देश में कोरोना फैला रहे हैं.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Jul 21, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 6:11 PM IST

हल्द्वानी:देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं, देश में 11 लाख कोरोना मरीजों की संख्या पहुंचने पर यूथ कांग्रेस ने थाली-ताली और सिटी बजाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता जमातियों की तरह कोरोना को फैला रहे हैं. साथ ही नेता वर्चुअल रैली कर सोशल- डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं और उल्टा कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

यूथ कांग्रेस का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन.

देश में 11 लाख कोरोना मरीजों की संख्या पहुंचने पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नैनीताल जिले के बिन्दुखत्ता के शहीद चौराहे पर थाली-ताली और सिटी बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता जमातियों की तरह घूम-घूम कर देश में कोरोना फैला रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताली बजाकर जनता को बेवकूफ बनाकर कोरोना बीमारी को बढ़ावा दिया है. उसी को देखते हुए वे थाली बजाकर सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को बेवकूफ बनाया है. उन्होंने लोगों से थाली-ताली और सिटी बजाकर कोरोना भगाने का दवा तो किया था, लेकिन आज सभी दावे पूरी तरह से फेल दिख रहे हैं. जिसके कारण आज 11 लाख से अधिक कोरोना के मरीज पहुंच चुके हैं. ऐसे में सरकार इस बीमारी पर लगाम लगाने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है.

पढ़ें:राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने की आत्महत्या की कोशिश

कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी के कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ही घूम-घूम कर लोगों तक कोरोना फैलाया है. ऐसे में इन सभी बीजेपी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

Last Updated : Jul 21, 2020, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details