हल्द्वानी:देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं, देश में 11 लाख कोरोना मरीजों की संख्या पहुंचने पर यूथ कांग्रेस ने थाली-ताली और सिटी बजाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता जमातियों की तरह कोरोना को फैला रहे हैं. साथ ही नेता वर्चुअल रैली कर सोशल- डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं और उल्टा कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
देश में 11 लाख कोरोना मरीजों की संख्या पहुंचने पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नैनीताल जिले के बिन्दुखत्ता के शहीद चौराहे पर थाली-ताली और सिटी बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता जमातियों की तरह घूम-घूम कर देश में कोरोना फैला रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताली बजाकर जनता को बेवकूफ बनाकर कोरोना बीमारी को बढ़ावा दिया है. उसी को देखते हुए वे थाली बजाकर सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं.