उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - हल्द्वानी हिंदी समाचार

हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्याज के बढ़ते दामों पर लगाम लगाने की मांग की.

प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 27, 2019, 5:18 PM IST

हल्द्वानी: देश में प्याज का उत्पादन कम होने के चलते अचानक प्याज के दामों में तेजी से उछाल आया है. ऐसे में प्याज की कीमतें आसमान छू रही है. वहीं प्याज के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को नगर के बुद्ध पार्क में कांग्रेसियों ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.

प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

बता दें कि हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी संजय यादव के नेतृत्व में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्याज के बढ़ते दामों पर लगाम लगाने की मांग की. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर बाबा रामदेव द्वारा की गई विवादित टिप्पणी पर रामदेव से माफी मांगने की मांग की.

वहीं, इस मामले को लेकर प्रदेश प्रभारी संजय यादव का कहना है कि, केंद्र की मोदी सरकार की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा चुकी है, जिसके कारण लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. जिसके चलते प्याज की कीमत 80 रुपये किलो तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पूरी तरह से सरकार से त्रस्त हो चुका है. अगर केंद्र सरकार जल्द प्याज सहित अन्य चीजों की बढ़ती कीमतों पर रोक नहीं लगा पाई तो इससे भी बड़ा उग्र आंदोलन किया जायेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details