रुद्रपुर:यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भैंसा गाड़ी में बैठकर विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा सरकार को अहंकार हो गया है. अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में जनता भाजपा की डबल इंजन सरकार को सबक सिखाएगी.
देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय रुद्रपुर में अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. इस दौरान बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं ने भैंसा गाड़ी में बैठ कर प्रदर्शन किया. साथ ही गल्ला मंडी से लेकर बाटा चौक तक रैली निकाल कर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
भैंसा गाड़ी में बैठकर महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि कोरोना काल में एक तरफ तो लोगों के रोजगार छिन गए हैं वहीं दूसरी ओर राज्य और केंद्र सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि आज डीजल-पेट्रोल, खाद्य पदार्थ, तेल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं. कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती हुई आई है कि महंगाई पर लगाम लगाई जाए. लेकिन केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार आंखें मूंदे बैठी है. उन्होंने कहा की जब तक सरकार महंगाई में लगाम नहीं लगा देती तब तक कांग्रेस सड़कों में उतर कर जनता के साथ खड़ी होगी.
पढ़ें:मंत्री धन सिंह रावत के फैन हुए कांग्रेस नेता, तारीफ का वीडियो वायरल
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने बताया आज महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने बिगुल बजाया है. अगर भाजपा अपने अहंकार को कम करते हुए महंगाई में लगाम नहीं लगा पाई तो वो दिन दूर नहीं जब देश और प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाने में पीछे नहीं हटेगी.