हल्द्वानी:लालकुआं के कई क्षेत्रों में इन दिनों अवैध शराब और कच्ची शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. माफिया शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं. जिसके विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लालकुआं तहसील पहुंच जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी विभाग मौन धारण किया हुआ है. ऐसे में मजबूरन अब उनको तहसील में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज अवैध शराब पर लगाम लगाने की मांग की है.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से लालकुआं क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों के अलावा गौला नदी से सटे देवरामपुर, हल्दूचौड, बेरी पड़ाव, मोटा हल्दू के क्षेत्रों में शराब माफिया खुलेआम कच्ची शराब का कारोबार कर रहे हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग लगाम नहीं लग रही है. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर जल्द अवैध शराब पर लगाम नहीं कसी गई तो वे ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.