उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस ने अवैध शराब के खिलाफ किया प्रदर्शन, CM को भेजा ज्ञापन - यूथ कांग्रेस प्रदर्शन

लालकुआं क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लालकुआं तहसील पहुंच जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज अवैध शराब पर लगाम लगाने की मांग की है.

शराब के खिलाफ प्रदर्शन
शराब के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Dec 26, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 6:15 PM IST

हल्द्वानी:लालकुआं के कई क्षेत्रों में इन दिनों अवैध शराब और कच्ची शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. माफिया शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं. जिसके विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लालकुआं तहसील पहुंच जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी विभाग मौन धारण किया हुआ है. ऐसे में मजबूरन अब उनको तहसील में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज अवैध शराब पर लगाम लगाने की मांग की है.

यूथ कांग्रेस ने अवैध शराब के खिलाफ किया प्रदर्शन.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से लालकुआं क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों के अलावा गौला नदी से सटे देवरामपुर, हल्दूचौड, बेरी पड़ाव, मोटा हल्दू के क्षेत्रों में शराब माफिया खुलेआम कच्ची शराब का कारोबार कर रहे हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग लगाम नहीं लग रही है. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर जल्द अवैध शराब पर लगाम नहीं कसी गई तो वे ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.

पढ़ें:चंपावत: जंगल में अराजकतत्वों ने लगाई आग, लाखों की वन संपदा जलकर हुई राख

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि माफिया का शाम ढलते ही अवैध शराब बेचने के कारोबार में लग जाते हैं. विरोध करने पर शराब माफिया मारपीट पर उतारू हो रहे हैं. ऐसे में वहां के रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Last Updated : Dec 26, 2020, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details