उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानीः यूथ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा- क्वारंटाइन सेंटर राम भरोसे - Haldwani Buddha Park

यूथ कांग्रेस का का कहना है कि नैनीताल के बेतालघाट में एक 5 साल की मासूम को क्वारंटाइन सेंटर में सांप ने डस लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, किच्छा क्वारंटाइन सेंटर में महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. ऐसे में सरकार की व्यवस्था पूरी तरह से फेल साबित हो रही है.

क्वारेंटाइन सेंटर राम भरोसे
क्वारेंटाइन सेंटर राम भरोसे

By

Published : May 26, 2020, 8:00 PM IST

हल्द्वानीःउत्तराखंड में आने वाले प्रवासियों के लिए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत भवन और स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया है. इन क्वारंटाइन में सुविधाओं का अभाव और सेंटरों में हो रही घटनाओं को लेकर यूथ कांग्रेस में रोष है. इसी कड़ी में मामले को लेकर यूथ कांग्रेस ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सरकार और प्रशासन के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया.

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रर भुल्लर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बुद्ध पार्क में राज्य सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना देते हुए अपना विरोध जताया. इस दौरान कहा कि सरकार और प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन की व्यवस्था नहीं कर पा रही है. ग्रामीण इलाकों में स्कूलों और पंचायत भवनों में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिसमें लापरवाही देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ेंःLOCKDOWN में युवक ने करोड़पति बनने के लिए अपनाया ऐसा रास्ता, पुलिस ने की अबतक की ये बड़ी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि नैनीताल जिले की बेतालघाट में एक 5 साल की मासूम को क्वारंटाइन सेंटर में सांप ने डस लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, किच्छा क्वारंटाइन सेंटर में महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना है. ऐसे में सरकार की व्यवस्था पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. कई क्वारंटाइन सेंटर में बिजली-पानी की सुविधा नहीं है. ऐसे में प्रवासी लोग परेशान हैं.

वहीं, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की लापरवाही के चलते प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में सरकार ने प्रवासियों को लाने से पहले कोई भी होमवर्क नहीं किया है. जिसका नतीजा है कि उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details