हल्द्वानीःउत्तराखंड में आने वाले प्रवासियों के लिए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत भवन और स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया है. इन क्वारंटाइन में सुविधाओं का अभाव और सेंटरों में हो रही घटनाओं को लेकर यूथ कांग्रेस में रोष है. इसी कड़ी में मामले को लेकर यूथ कांग्रेस ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सरकार और प्रशासन के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रर भुल्लर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बुद्ध पार्क में राज्य सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना देते हुए अपना विरोध जताया. इस दौरान कहा कि सरकार और प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन की व्यवस्था नहीं कर पा रही है. ग्रामीण इलाकों में स्कूलों और पंचायत भवनों में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिसमें लापरवाही देखने को मिल रही है.