यूथ कांग्रेस ने बृजभूषण शरण सिंह के पुतला फूंका. हल्द्वानी:महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मामले में हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस ने भाजपा सांसद बृजभूषण का पुतला दहन किया. साथ ही भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान यूथ कांग्रेस ने कहा कि आरोपी सांसद के खिलाफ भाजपा सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक देश की महिला खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिल जाता, तबतक वह लगातार उनके समर्थन में धरना प्रदर्शन और पुतला दहन करते रहेंगे. इस देश के अंदर महिलाओं के प्रति अन्याय बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
छात्रों का भविष्य संकट में:उधर, दूसरी तरफ एक लंबा समय गुजर जाने के बाद भी मुक्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा किए हुए छात्र बुद्ध पार्क में धरने पर बैठे हुए हैं. उनका कहना यह है कि मुक्त विश्वविद्यालय और एक निजी कंपनी उनको गुमराह कर रही हैं. छात्रों ने आरोप लगाया है कि उनके डिप्लोमा के प्रमाण पत्र को फर्जी बताया जा रहा है. इसलिए डिप्लोमा धारी छात्रों ने आरोप लगाया है और उनका भविष्य संकट में है.
ये भी पढ़ें-wrestlers protest: खेल मंत्रालय ने WFI अध्यक्ष को इस्तीफा देने के लिए कहा!
छात्रों का आरोप है कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और अशोक लीलैंड कंपनी के बीच एक एमओयू था, जिसमें साढ़े 4 साल का कोर्स के छात्रों को कराया गया. अब उस डिप्लोमा को फर्जी बताया जा रहा है. कोई भी कंपनी उस डिप्लोमा के जरिए छात्रों को नौकरी नहीं दे रही है. ओपन यूनिवर्सिटी और अशोक लीलैंड के बीच हुए एमओयू इन छात्रों का भविष्य अब संकट में है.