उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फांसी के फंदे से लटका मिला शव - रामनगर लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के रामनगर शहर में 21 साल के युवक का शव घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत की पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Ramnagar
Ramnagar

By

Published : Nov 26, 2022, 8:56 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक का शव बंद कमरे में पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. हालांकि, पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है.

मृतक का नाम अर्जुन राणा पुत्र भगत सिंह था, जिसका उम्र 21 साल थी. पुलिस ने बताया कि शनिवार को अर्जुन परिजनों के साथ घर में ही था. इसके बाद वो अपने कमरे में चले गया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. काफी देर बाद भी जब अर्जुन कमरे से बाहर नहीं आया तो घरवालों ने उसे अवाजा लगाई. लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला.
पढ़ें-हरिद्वार पुलिस ने अश्लील शिक्षक को किया गिरफ्तार, छात्राओं को भेजता था डर्टी MMS!

वहीं, परिजनों दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि अर्जुन फांसी के फंद से लटका हुआ था. परिजन उसे तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details