हल्द्वानी:कालाढूंगी निवासी एक युवक ने दबंगों की पिटाई से आहत होकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर अपनी आत्महत्या का कारण बताते हुए इसके लिए दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया. युवक के ताऊ के बेटे ने कालाढूंगी पुलिस थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
कालाढूंगी में पिटाई से आहत युवक ने की आत्महत्या, इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो - इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो
हल्द्वानी के कालाढूंगी में एक युवक ने दबंगों की पिटाई से आहत होकर आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया. युवक के ताऊ के बेटे ने कालाढूंगी पुलिस थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
बताया जा रहा है कि कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोटाबाग के दोहनिया गांव निवासी अनिल निगल्टिया ने 18 दिसंबर को आत्महत्या का प्रयास किया. उसे तुरंत परिजन हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले आए, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. जिसके बाद ताऊ के बेटे भीम सिंह निगल्टिया ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि कुछ दबंगों ने उसके चचेरे भाई की जमकर पिटाई कर दी. जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाली थी.
पढ़ें-देहरादून: फार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले महिला-पुरुष के शव, घटनास्थल से मिला जहर
जिसमें उसने स्वयं कहा था कि मामूली बात पर दबंग दो सगे भाइयों ने उसे फोन करके बुलाया. इसके बाद डंडों, लात घूसों से उसकी पिटाई कर दी. जिससे वह आहत होकर आत्महत्या कर रहा है. वीडियो में दो भाइयों के अलावा एक अन्य युवक को भी मारपीट में शामिल होने की बात कही है. भीम सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है.