कालाढूंगीःनैनीताल के कालाढूंगी में जंगल में पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी था.
जानकारी के मुताबिक, कालाढूंगी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी प्रशांत भाकुनी का शव पेड़ से लटका मिला. कुछ स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी उन्होंने जंगल में शव को देखा. उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना कालाढूंगी पुलिस को दी.