हल्द्वानी: सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे एक युवक के आत्महत्या का मामला सामने है. मृतक का नाम नारायण सिंह (18) जो हल्द्वानी के बद्रीपुरा में किराए के मकान में अपने चचेरे भाइयों के साथ रहता था. दोनों सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे. युवक ने फीजिकल पास कर लिया था, उसे सिर्फ लिखित परीक्षा देनी थी, लेकिन उससे पहले ही उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने दी जान - हल्द्वानी में आत्महत्या का मामला
युवक ने आत्महत्या क्यों की इसके कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है. युवक के पास से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
बताया जा रहा है कि नारायण सिंह तीन दिन पहले ही अपने गांव पुरवा से लौटा था. शुक्रवार को वह कोचिंग भी नहीं गया था. शुक्रवार शाम को जब उसका साथी हरीश उससे मिलने कमरे पर पहुंचा तो देखा की नारायण सिंह बेहोश की हालत में नीचे पड़ा हुआ है.
हरीश तत्काल उसे हॉस्पिटल लेकर गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक नारायण ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.