नैनीताल: मल्लीताल थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को उस समय सनसनी फैल गई, जब नाव चालकों ने नैनी झील में युवक का शव उतराता हुआ देखा. उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नैनी झील से बाहर निकाला. मृतक की शिनाख्त रामनगर निवासी शहनवाज (28) के रूप में हुई.
परिजनों से वीडियो कॉल पर की बात, फिर नैनी झील में कूद युवक ने दी जान
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में आत्महत्या का मामला सामने आया है. आत्महत्या करने से पहले युवक ने परिजनों को वीडियो कॉल किया था और फिर नैनी झील में छलांग लगा दी. पुलिस ने नैनी झील से युवक का शव बरामद कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि शहनवाज ने दो दिनों पहले देर रात को अपने परिजनों को वीडियो कॉल किया था, वो काफी परेशान था. उसने परिजनों से आत्महत्या करने की बात भी कही थी. इसके बाद से ही उसका फोन नहीं लग रहा था. परिजनों उसकी तलाश में नैनीताल में भी आए थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा था.
पढ़ें-प्रेमी से शादी करने के लिए सास पर किया जानलेवा हमला, पति को भी रास्ते से हटाने का था प्लान
पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम को कुछ लोगों ने नैनी झील में शव उतराता हुआ देखा, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पचंनामा और उसकी शिनाख्त की. शिनाख्त करने पर पता चला कि ये शव शहनवाज का है, जिसने दो दिनों पहले ही परिजनों को वीडियो कॉल कर आत्महत्या करने की बात कही थी. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्यता तो मामला आत्महत्या की लग रहा है. परिजनों को मामले की सूचना दे गई है.