हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राजपुरा चौकी (Haldwani Rajpura Chowki) क्षेत्र निवासी एक युवक (20) ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस युवक के आत्महत्या के कारणों की जांच (haldwani suicide case) कर रही है.
हल्द्वानी में फांसी के फंदे पर लटककर युवक ने की खुदकुशी, पहले जा चुका था जेल - आत्महत्या के कारणों की जांच
राजपुरा चौकी क्षेत्र निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक इससे पहले चोरी के मामले में हल्द्वानी जेल में था और नशे का आदी था. वहीं पुलिस युवक के आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.
राजपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी ने बताया कि युवक का नाम सतीश है. युवक इससे पहले चोरी के मामले में हल्द्वानी जेल में था और नशे का आदी था. जिसके चलते छोटी मोटी चोरियों की घटना को अंजाम देता था. उन्होंने बताया कि युवक ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. दिनेश जोशी ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पढ़ें-नशे में धुत लखनऊ की युवती का नैनीताल में हाई वोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद काटी हाथ की नस
युवक के फांसी लगाने के कारण की पुलिस पड़ताल कर रही है. परिजनों के साथ ही आस पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.