हल्द्वानी: शहर के पॉलिसिट क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या(Youth commits suicide in politics area) कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक युवक दुर्गा सिटी सेंटर के एक स्मार्ट पॉइंट मॉल में काम करता था.
बताया जा रहा है कि मृतक आज ड्यूटी पर नहीं आया तो उसके सहकर्मी उसके आवास पर पहुंचे. जहां वह कुंडे पर लटका हुआ मिला. उसके सहकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है. बताया जाता है कि मृतक युवक अमन कोश्यारी उधम सिंह नगर गूलरभोज का रहने वाला था. वह यहां 2 साल से किराए पर रहता था.