हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता में सिरफिरे नाती द्वारा अपनी बुजुर्ग नानी को कमरे में बंधक बनाकर पीटने (grandson beat his old grandmother fiercely) का सनसनीखेज मामला सामने आया. पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग एवं पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई की है. बिंदुखत्ता के रावत नगर में बुजुर्ग नानी को नाती ने कमरे में बंदकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
नाती ने बंधक बनाकर नानी को रॉड से पीटा, चिल्लाने पर पड़ोसियों ने बचाया - अपनी बुजुर्ग नानी को पीटा
लालकुआं के बिंदुखट्टा में नाती ने अपनी बुजुर्ग नानी को कमरे में बंद कर पीटने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग की ओर से कोई तहरीर नहीं मिलने पर पुलिस ने युवक का शांति भंग और पुलिस एक्ट में चालान किया है. बुजुर्ग के सिर पर 14 टांके आए हैं.
बिन्दुखत्ता रावतनगर निवासी कमलेश उपाध्याय की मां विनीता उपाध्याय (Vinita Upadhyay) अपने मकान में अकेली रहती हैं. बताया जा रहा है कि उनका नाती ( बुजुर्ग महिला की लड़की का लड़का) अपनी नानी से मिलने घर आया और अंदर से दरवाजा व खिड़की बंदकर बुजुर्ग के हाथ-पांव बांध जमकर पीटा. सिरफिरे युवक ने बुजुर्ग के सिर पर रॉड से भी हमला किया. बुजुर्ग की चीखने चिल्लाने की आवाज सुन आस पड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग को बचाया और युवक को पकड़ा.
ये भी पढ़ेंः साइबर क्रिमिनल ने छत्तीसगढ़ में बैठकर उत्तराखंड में कर डाली ₹12 लाख की ठगी, जानें कैसे रचा प्लॉन
गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है. बुजुर्ग के सिर पर 14 टांके आए हैं. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि परिवार वालों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. फिर भी पुलिस ने आरोपी युवक का पुलिस एक्ट एवं शांति भंग की धाराओं में चालान किया है.