उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक ने बर्फ विक्रेता का काटा गला, प्रेम प्रसंग के चलते वारदात को दिया अंजाम - उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी में दिनदहाड़े एक युवक ने बर्फ विक्रेता पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. हमले में बर्फ विक्रेता के गर्दन की नसें कट गई है. जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

युवक ने बर्फ विक्रेता पर चाकू से किया हमला

By

Published : Jun 18, 2019, 10:43 PM IST

हल्द्वानीः कोतवाली क्षेत्र के बादरीपुरा इलाके में एक युवक ने बर्फ विक्रेता पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में बर्फ विक्रेता गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. उधर, आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के बदरीपुरा का है. यहां पर एक बर्फ विक्रेता मंगलवार दोपहर के समय अपने घर बदरीपुरा आ रहा था. तभी रास्ते में एक युवक ने पीछे से गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया और मौके पर से फरार हो गया. वहीं, हमले में बर्फ विक्रेता की गर्दन की कई नसें कट गईं. जिससे वो लहलूहान हो गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया. युवक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. जहां पर वह मौत और जिंदगी से जूझ रहा है.

जानकारी देते एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव.

ये भी पढे़ंःपत्नी से परेशान होकर युवक ने पहले खाया जहर, फिर खुद ही पहुंच गया थाने

वहीं, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि हमले में जख्मी बर्फ विक्रेता का नाम चंद्रपाल गुप्ता (50) है. वो गोला पार्क क्षेत्र में बर्फ बेचने का काम करता है. साथ ही कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर, घटना के बाद से चंद्रपाल के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. जबकि आरोपी गोलू नेपाली पुलिस की पकड़ से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details