हल्द्वानी: कालाढूंगी के चकलुवा के रहने वाले एक युवक को तमंचा लगाकर घूमना भारी पड़ गया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कोतवाली प्रभारी अरुण सैनी ने बताया कि टीपी नगर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने दौड़ कर युवक को पकड़ा. जब उसकी तलाशी ली गई तो युवक के पास से तमंचा बरामद हुआ.