रामनगर: कोतवाली पुलिस ने 10 किलो गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम कैलाश है, जो अल्मोड़ा के घुघतीगंनयाल का रहने वाला है.
रामनगर में 10 किलो गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार - रामनगर में नशा तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी के तहत रामनगर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 10 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.
इन दिनों नशे के खिलाफ रामनगर पुलिस ने अभियान चला रखा है. अभियान के तहत पुलिस अलग-अलग इलाकों में चेकिंग कर रही है. इस दौरान गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि रोडवेज बस अड्डे के अंदर एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर खड़ा है.
जैसे ही पुलिस रोडवेज बस अड्डे पर पहुंची तो आरोपी उन्हें देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे वहीं पर पकड़ लिया. आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 10 किलो गांजा बरामद हुआ है. रामनगर कोतवाल अब्दुल कलाम ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी का अभी आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.