उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंटर में युवती के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया - छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

जिस तरह से क्वारंटाइन सेंटर में लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं. उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्वारंटाइन सेंटरों की सुरक्षा भगवान भरोसे है.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : May 31, 2020, 3:04 PM IST

हल्द्वानी:उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में क्वारंटाइन सेंटर में नवविवाहिता के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी के क्वारंटाइन सेंटर से सामने आया है. यहां एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक युवती आनंदपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रही थी. आरोप है कि रविवार सुबह स्थानीय युवक ने पहले तो अश्लील टिप्पणी की जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की. युवती ने तत्काल इसकी शिकायत फोन से पूर्व प्रधान से की. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.

पढ़ें-सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज FIR से कांग्रेसियों में रोष, जमकर की नारेबाजी

युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवती क्वारंटाइन सेंटर में अकेली थी. रविवार सुबह युवती के परिवार का एक सदस्य किसी काम से घर चला गया था, तभी आरोपी ने युवती को अकेला पाकर छेड़छाड़ की.

बता दें कि इससे पहले किच्छा में एक पुलिसकर्मी पर आरोप लगा था कि उसने क्वारंटाइन सेंटर में नवविवाहिता के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्वारंटाइन सेंटर की सुरक्षा को लेकर पुलिस कितनी मुस्तैद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details