हल्द्वानी:उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में क्वारंटाइन सेंटर में नवविवाहिता के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी के क्वारंटाइन सेंटर से सामने आया है. यहां एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक युवती आनंदपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रही थी. आरोप है कि रविवार सुबह स्थानीय युवक ने पहले तो अश्लील टिप्पणी की जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की. युवती ने तत्काल इसकी शिकायत फोन से पूर्व प्रधान से की. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.