हल्द्वानी: मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने फेसबुक पर पोस्ट अपलोड कर नबी की शान के खिलाफ गुस्ताखी करने वालों की सर धड़ से अलग करने की बात कही. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय एकता और सद्भावना को प्रभावित करने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.
हीरानगर निवासी दीपक पांडे ने बनफूल पुरा थाने में तहरीर देकर कहा था कि फेसबुक अकाउंट से 17 जून को खुलेआम लोगों के सिर काटने की धमकी दी गई. फेसबुक में लिखा गया है कि मेरे नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों का सर धड़ से अलग कर दूंगा.
पढ़ें-चारधाम से जुड़े तीन जिलों में 75 डॉक्टर तैनात, आदेश न मानने वालों पर होगी कार्रवाई
दीपक पांडे के तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर उसके फेसबुक अकाउंट को बंद करने का काम किया. जांच पड़ताल में पुलिस ने आरोपी युवक को बनभूलपुरा से गिरफ्तार कर राष्ट्रीय एकता और सद्भावना प्रभावित करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.
प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि युवक की फेसबुक अकाउंट ब्लाक करने के बाद जांच पड़ताल में युवक बनफूल पुरा का बताया गया. जिसके बाद युवक की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से युवक को जेल भेजा गया है.