उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर डाली थी भड़काऊ पोस्ट, गिरफ्तार हुआ युवक - सोशल मीडिया पोस्ट

हल्द्वानी में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने एक धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डाली थी.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Aug 14, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Aug 14, 2020, 10:46 AM IST

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि युवक ने एक धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डाली थी. पुलिस की सोशल मीडिया निगरानी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

सोशल मीडिया पर डाली थी भड़काऊ पोस्ट.

सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वालों पर लगाम कसने के लिये पुलिस लगातार सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है. वनभूलपुरा के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भड़काऊ पोस्ट लोड किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया की निगरानी टीम ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:'कुतग्यालि' ब्वाय सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम, गानों से दे रहे जागरूकता का संदेश

पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर का कहना है कि सोशल मीडिया की पुलिस मीटिंग सेल द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है. किसी भी तरह की गलत पोस्ट वायरल करने और धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 14, 2020, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details