हल्द्वानी:शहर में द इवेंट गुरु द्वारा हुनरमंद युवाओं और युवतियों के लिए उत्तराखंड टैलेंट हंट सीजन 2 का आयोजन हुआ. आयोजन हल्द्वानी के एक होटल में हुआ. इस आयोजन में छोटे बच्चों से लेकर युवाओं ने रैंप पर सब का मन मोह लिया. बच्चों की प्रतिभा देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि बच्चों के अंदर बहुत टैलेंट है. यह आयोजन उन बच्चों के लिए सबसे ज्यादा सफल होगा जो बड़ी उम्र में मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं.
द इवेंट गुरु में बच्चों और युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा, टैलेंट हंट सीजन 2 का हुआ आयोजन
हल्द्वानी में प्रतिभाशाली युवाओं के लिये टैलेंट हंट सीजन 2 का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया. वहीं इवेंट डायरेक्टर ने कहा कि उत्तराखंड में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. बस युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के लिये मंच नहीं मिल पाता. इसीलिये हम उन्हें मंच प्रदान करने का काम कर रहे हैं.
उत्तराखंड में है प्रतिभाओं का भंडार: रैंप पर वॉक के दौरान उत्तराखंडी परिधान से लेकर वेस्टर्न कॉस्ट्यूम में बच्चे नजर आए. इवेंट के डायरेक्टर भावेश नेगी ने बताया कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं का भंडार है, लेकिन उन्हें भरपूर अवसर और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिये मंच नहीं मिल पाता है. जिन प्रतिभाओं को मंच नहीं मिलता, उन्हें हम मंच देने का कार्य कर रहे हैं. इस फैशन शो प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 50 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया है. इसे लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला.
यह भी पढें: सियासत के किस्सों से भरी है हरदा की 'उत्तराखंडियत', राजराजेश्वराश्रम महाराज ने किया लोकार्पण
अवसरों की कमी: भावेश नेगी ने बताया कि प्रदेश भर से इस आयोजन में हिस्सा ले रहे बच्चों के मुताबिक बच्चे खुद को एक्टिंग और मॉडलिंग के क्षेत्र में आजमाना चाहते हैं. जिसके लिए वे सब अभी से तैयारी कर रहे हैं. इसके लिये वे बारीकी से इसके गुर सीख रहे हैं. इवेंट डायरेक्टर ने बताया कि उत्तराखंड में कई प्रतिभाशाली बच्चे आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं. लेकिन उनको कोई भी रास्ता दिखाने वाला नहीं है. इसीलिये हम उत्तराखंड के लोगों के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म देने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि उत्तराखंड में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं. बस उनको मंच मिलने की देरी है.