कालाढूंगी:पूरी दुनिया कोरोना वायरस के चपेट में है. लॉकडाउन के दौरान कालाढूंगी के युवा व्यापारियों ने निर्धन और असहाय लोगों के लिए संगठन बनाया है. जिसका नाम संघर्ष वेलफेयर सोसाइटी रखा है. इस संगठन से समय-समय पर जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है. वहीं, युवा व्यापारियों ने कालाढूंगी के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर उन्हें स्वच्छता किट भेंट की.
बता दें कि कालाढूंगी के 10 युवा व्यापारियों की टीम जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है. कभी वस्त्रधारा मुहिम, तो कभी जाड़ों में कंबल मुहीम, रक्तदान शिविर व लॉकडाउन के दौरान समय -समय पर जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है. जिसके जरिए 500 स्वच्छता किट को कालाढूंगी व आस पास के गांव में वितरित किया गया.