उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: पंखे से लटककर व्यक्ति ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - young man suicide by hanging in haldwani

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने फंखे से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

police investigaction
जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Dec 28, 2020, 3:31 PM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में 37 वर्षीय व्यक्ति ने पंखे से लटक कर मौत को गले लगा लिया. बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति पहले गुड़गांव में नौकरी करता था. पिछले एक साल से घर पर ही रह रहा था. 2007 में उसकी शादी हुई थी. उसकी एक दस साल और एक दो साल की बेटी है. बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति की पत्नी उससे अलग रह रही थी और वर्तमान में वह हरियाणा रोहतक में अपने मायके में है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि मुखानी थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर बैजनाथ का रहने वाला 37 वर्षीय नरेंद्र सिंह पटवाल ने देर रात अपने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. सुबह काफी देर तक जब नरेंद्र कमरे से बाहर नहीं निकला, तो परिजनों ने दरवाजा खोलकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. नरेंद्र कमरे में पंखे से फंदा लगाकर लटका हुआ मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुशील कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती ने लगाई फांसी

थाना प्रभारी सुशील कुमार का कहना है कि युवक ने मौत को किन परिस्थितियों में गले लगाया है, इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details