उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उपद्रवी ने गाड़ियों को किया आग के हवाले, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - हल्द्वानी हिंदी समाचार

हल्द्वानी के बनफूलपुरा क्षेत्र में एक युवक ने बाइक और स्कूटी में आग लगा दी. वहीं, ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

haldwani
युवक ने किया गाड़ियों को आग के हवाले

By

Published : Feb 15, 2020, 3:14 PM IST

हल्द्वानी:नगर के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक द्वारा दो वाहनों में आग लगाने का मामला सामने आया है. जहां सिरफिरे युवक ने स्कूटी और बाइक में आग लगा दी. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्त के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. उधर, युवक की ये करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की शिनाख्त में जुट गई है.

युवक ने किया गाड़ियों को आग के हवाले.

हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक बाइक और स्कूटी को आग के हवाले कर दिया है. पुलिस ने आग लगाने वाले युवक की शिनाख्त अकील अहमद के रूप में की है जो कि लाइन नंबर 14 आजाद नगर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि युवक शनिवार की सुबह करीब 5 बजे घर से निकला और अपनी गली में खड़ी एक बाइक से पेट्रोल निकाल कर उसी बाइक और पास में खड़ी स्कूटी में आग लगा दी.

ये भी पढ़ें: टिहरी फायरिंग मामला: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया सिरफिरा, बच्चे की सर्जरी सफल

वहीं, ये नजारा देख आस-पास मौजूद लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर किसी तरह से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन, तब तक आग ने वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details