रामनगरःनैनीताल के रामनगर के पीरूमदारा में बने कोविड अस्पताल बाबा नीम करौली में एक कोरोना संक्रमित शख्स की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
जानकारी के मुताबिक ग्राम चोरपानी निवासी एक व्यक्ति की कुछ दिनों पहले अचानक तबीयत खराब होने के बाद इलाज के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया. लेकिन वहां भी हालत गंभीर होने पर उसे कोविड अस्पताल बाबा नीम करौली में भर्ती किया गया. जहां युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी. इसके अलावा ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम था.
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में तैनात कर्मचारियों द्वारा मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम किया जा रहा था. परिजनों ने पुलिस से इस मामले पर जांच की मांग की है.