उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड अस्पताल में शख्स की मौत, अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

रामनगर के कोविड अस्पताल में एक शख्स की जान चली गई. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Ramnagar
रामनगर

By

Published : May 12, 2021, 10:24 AM IST

रामनगरःनैनीताल के रामनगर के पीरूमदारा में बने कोविड अस्पताल बाबा नीम करौली में एक कोरोना संक्रमित शख्स की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप.

जानकारी के मुताबिक ग्राम चोरपानी निवासी एक व्यक्ति की कुछ दिनों पहले अचानक तबीयत खराब होने के बाद इलाज के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया. लेकिन वहां भी हालत गंभीर होने पर उसे कोविड अस्पताल बाबा नीम करौली में भर्ती किया गया. जहां युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी. इसके अलावा ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम था.

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में तैनात कर्मचारियों द्वारा मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम किया जा रहा था. परिजनों ने पुलिस से इस मामले पर जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः चमोलीः कोरोना संक्रमित 20 साल के युवक की मौत

वहीं अस्पताल संचालक डॉ. सिद्धार्थ शर्मा ने मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा देना उनकी प्राथमिकता है.

रामनगर एसडीएम विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि अभी इस प्रकरण में किसी के द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. प्राइवेट अस्पतालों के लिए भी सरकार द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. साथ ही एक टीम भी बनाई गई है, जो समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण कर रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details