हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत 23 वर्षीय युवक ने घर में आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद के बाद युवक ने आत्महत्या की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के मानपुर पश्चिम का रहने वाला 23 वर्षीय युवक मूल रूप से बरेली का रहने वाला है. युवक के परिवार वाले भी हल्द्वानी में रहते हैं. बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय विक्की देर रात किसी शादी समारोह में गया हुआ था. जहां से घर लौटा तो उसका पत्नी के साथ विवाद हो गया. इसके बाद युवक अपने कमरे में चला गया. रात 11 बजे जब पत्नी कमरे के अंदर गई तो उसकी आखें फटी की फटी रह गई.
पढ़ें-IFS अफसरों का फैसलों के खिलाफ कड़ा रुख, कई मर्तबा बैकफुट पर आया शासन, लंबा चौड़ा है विवादों का इतिहास