हल्द्वानी: प्रदेश में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं हल्द्वानी में एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला से करीब एक करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. वहीं बुजुर्ग महिला के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के हीरा नगर के रहने वाली 68 वर्षीय उषा रानी अपने पति के साथ रहती थी. लेकिन पति के 3 साल पहले मौत हो जाने के बाद पोलियो के कारण वह दिव्यांग हो गई. उषा रानी ने तहरीर में कहा है कि बेरी पड़ाव के रहने वाला विक्रम सिंह उनके मकान में किराए पर रहने लगा. जिसके बाद दोस्ती कर छोटा-मोटा घर का काम कर विश्वास जीत लिया. जिसके बाद उसे कई बार पैसे भी उधार में लिए, यही नहीं झांसे में लेकर पांच लाख रुपए में उनका मकान भी अपने नाम लिखवा लिया और पैसे को अपने पास रख लिया.