हल्द्वानी: नैनीताल जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शहर के रामपुर रोड में देर रात स्कूटी और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में 28 वर्षीय युवा व्यापारी की मौत हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार युवक की अस्पताल ले जाते ही मौत हो गई. बाइक पर सवार तीन लोग घायल हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के देवलचौड़ चौराहे के पास स्कूटी और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. गन्ना सेंटर निवासी 28 वर्षीय कैलाश सिंह नागरकोटी की हादसे में दर्दनाक मौत हुई है. बाइक पर सवार 3 मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए.