उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं मंडल के 23 आयुर्वेदिक अस्पतालों में चलेंगी योग की कक्षाएं - आयुर्वेदिक अस्पतालों में योगा क्लास हल्द्वानी

केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत कुमाऊं मंडल के 23 आयुर्वेदिक अस्पतालों को चिन्हित किया गया है.

yoga classes in ayurvedic colleges
आयुर्वेदिक अस्पतालों में योग की कक्षाएं.

By

Published : Dec 27, 2020, 11:38 AM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के सरकारी आयुर्वेदिक अस्पतालों में अब आयुर्वेदिक दवाइयों और इलाज के साथ-साथ योग की कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी. केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत कुमाऊं मंडल के 23 आयुर्वेदिक अस्पतालों को चिन्हित किया गया है. इन आयुर्वेदिक अस्पतालों में उधम सिंह नगर के 6 अस्पताल, अल्मोड़ा जनपद के 6, नैनीताल जनपद के 4, चंपावत जनपद के 4, पिथौरागढ़ के 2 और बागेश्वर के एक अस्पताल को चिन्हित किया गया है.

चिन्हित आयुर्वेदिक अस्पतालों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में रोज सुबह योग कक्षाएं संचालित की जाएंगी. यही नहीं इन सेंटरों के माध्यम से ब्लड शुगर, गर्भवती महिलाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट आदि भी निशुल्क किया जाएगा. यूनानी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग को इस अस्पतालों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मार्च 2021 तक बनाकर तैयार करना है. जिला आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी डॉ. महेंद्र सिंह गुंज्याल ने बताया कि नैनीताल जिले में चार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को चयनित किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें-ठंड के चलते अस्पतालों में बढ़ रहे अस्थमा, खांसी और जुकाम के मरीज, ऐसे रखें सेहत का ख्‍याल

उन्होंने कहा कि नैनीताल के चयनित सेंटरों में हल्द्वानी विकास खंड के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल, पंचायत घर फुटूकुंवा, राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल फतेहपुर, राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल हलसौ बेतालघाट और राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल बबियाड़ घारी को चयनित किया गया है.उन्होंने बताया कि योग के प्रशिक्षण के लिए संविदा के आधार पर योग प्रशिक्षक की तैनाती की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details