उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Yearly Horoscope 2023: नए साल पर भाग्य कितना देगा साथ, जानें क्या लिखा है आपकी राशि में?

ज्योतिष गणना के अनुसार वर्ष 2023 में आपकी किस्मत कैसी रहेगी, आपके जीवन में क्या बदलाव होंगे, कौन सा महीना रहेगा आपके लिए उत्तम, नया साल आपके लिए कितना भाग्यशाली रहेगा. आइए ज्योतिषाचार्य डॉ नवीन चंद्र जोशी से जानें...

yearly horoscope prediction 2023
वार्षिक राशिफल

By

Published : Dec 31, 2022, 4:59 PM IST

ज्योतिषाचार्य डॉ नवीन चंद्र जोशी से जानिए कैसा रहेगा नया साल 2023.

हल्द्वानी:साल 2022 विदा होने वाला है और 2023 आने में अब सिर्फ कुछ ही घंटे का समय बचा हैं. इसे लेकर हर तैयारियां चल रही हैं लेकिन 2023 का नया साल अलग अलग दृष्टि से कैसे रहने वाला है, क्या गतिविधियां है. ज्योतिषाचार्य डॉ नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक नव वर्ष 2023 का आगाज कन्या लग्न में हो रहा है. ऐसे में नए साल में सभी 12 राशियों के लिए ग्रहों की स्थिति अलग-अलग बन रही है.

मेष राशि:जनवरी से लेकर अक्टूबर तक के बीच का समय उतार-चढ़ाव रहेगा, क्योंकि मेष राशि में राहु की स्थिति है. इसके अलावा मेष राशि वालों को राजपद का योग बन रहा है. मेष राशि वालों के लिए अक्टूबर 2023 के बाद राहु अपनी राशि से परिवर्तन करेंगे. इसके अलावा जनवरी से अप्रैल माह तक प्रतिकूल बना रहेगा लेकिन शिक्षा स्वास्थ्य और पदोन्नति के दृष्टि से उत्तम रहेगा. वैवाहिक मांगलिक कार्य बनेंगे. साल के उत्तरार्ध के 6 महीने ग्रहों की दृष्टि से बहुत है. उत्तम रहेगा पहले से रुके हुए कार्य बनेंगे, मान सम्मान पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

वृषभ: बृहस्पति जी अपनी राशि मीन में है. बृहस्पति के राशि में परिवर्तन होने के बाद पहले से चली आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी. नए वर्ष में भूमि भवन राजनीतिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, लेकिन जुलाई अगस्त और सितंबर के माह कुछ परिवारिक की दृष्टि से कठिनाई भरा हो सकता है. ऐसे में मंगल की उपासना करें और अपने राशि के स्वामी शुक्र की आराधना करें, सभी कष्ट दूर होंगे. कुल मिलाकर वृषभ राशि वालों के लिए वर्ष 2023 मिलाजुला रहने वाला है.

मिथुन राशि:वर्ष लग्न के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिए यह वर्ष व्यापार की दृष्टि से बहुत कम रहने वाला है, लेकिन परिवारिक दृष्टि से बीच-बीच में प्रतिकूल हो सकता है. ग्रहों के बदलाव के चलते जुलाई से लेकर अक्टूबर माह तक परिवार से परेशानी हो सकती है. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी धन प्राप्ति के योग बनेंगे. लेकिन वर्ष 2023 मिथुन राशि वालों के लिए संघर्ष लेकर आने वाला है.

कर्क राशि:कर्क राशि वालों के लिए 2023 मिलाजुला रहेगा. नई उपलब्धि प्राप्त होगी और राजपद के योग बन रहे हैं, शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े लोगों को मान सम्मान की प्राप्ति होगी. नया शोध और अविष्कार के योग बन रहे हैं. कर्क राशि वालों के लिए 2023 परिवारिक और संतान पक्ष की दृष्टि से सुख की प्राप्ति होगी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त होगी.

ये भी पढ़ें-Yearly Horoscope 2023 : मकर-कुंभ को तरक्की व मांगलिक कामों का अवसर, मीन को मिलेगा सम्मान-पुरस्कार

सिंह राशि:सिंह राशि वालों के लिए 2023 संघर्ष भरा रहेगा. करियर संबंधी परेशानी आ सकती है. सूर्य जब अपने उच्च राशि मेष में अप्रैल माह में जाएंगे, जहां ग्रहों के बदलाव के बाद रोजगार और कैरियर की दृष्टि से संघर्ष से सफलता प्राप्त होगी. 30 अक्टूबर के बाद राहु के मीन राशि में जाते ही सफलता के योग लेकर आएंगे. पूरे वर्ष अपने आराध्य देव की आराधना करें वर्ष 2023 उत्तम रहेगा.

कन्या राशि:ग्रहों की दृष्टि से राजनीतिक, व्यापार और आर्थिक दृष्टि से कन्या राशि वालों के लिए सुंदर बन रहा है. व्यापार और उद्योग में हो रही हानि इस वर्ष कम होगी. कर्ज से मुक्ति मिलेगी. कन्या राशि वालों के लिए उत्तरार्ध का 6 महीना सबसे उत्तम रहने वाला है. शिक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से मिलाजुला रहने वाला है. भूमि और भवन संबंधी योग बन रहे हैं. नए कार्य की योजना बनेगी आय के स्रोत बढ़ेंगे.

तुला राशि:तुला राशि वालों के लिए वर्ष 2023 अनुकूल रहने वाला है, लेकिन व्यय की स्थिति बनी रहेगी. मांगलिक कार्य के योग बन रहे हैं. नए रोजगार नए व्यवसाय के अवसर प्राप्त होंगे. विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं, लेकिन शत्रु है और स्वास्थ्य की दृष्टि से प्रतिकूल रहने वाला है. ग्रहों की दृष्टि से तुला राशि वालों के लिए यह साल मिलाजुला रहने वाला है.

वृश्चिक राशि:17 जनवरी के बाद शनि मकर राशि कुंभ राशि में जाएगा, जिसके चलते शनि के ढैया में आएगी. जिस कारण मानसिक तनाव हो सकता है लेकिन राजनीतिक मार्ग पद प्रतिष्ठा का दृष्टि से उत्तम रहेगा. शनि की ढैया के चलते 2023 संघर्ष भरा रहेगा. मित्रों से मनमुटाव की स्थिति हो सकती है. कोई कार्य करें तो सावधानीपूर्वक करें.

धनु राशि:धनु राशि में 2022 में जो भी संघर्ष हुए हैं, 17 जनवरी के बाद धनु राशि में शनि की साढ़ेसाती खत्म होते नए कार्य आरंभ हो गए. भूमि, भवन व्यापार ने प्रतिष्ठान के योग धनु राशि में बहुत ही उत्तम बनने जा रहे हैं. नौकरी और पदोन्नति के योग बनेंगे. 1 जनवरी से लेकर 20 जून तक धनु राशि में ग्रहों की स्थिति बहुत ही उत्तम बन रही है, जो नई उपलब्धि लेकर आएगा. लेकिन साल के अंत में अक्टूबर माह के बाद स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है.

मकर राशि:शनि की साढ़े साती अभी भी मकर राशि में रहेगी. लेकिन मकर राशि में ग्रहों के योग के अनुसार परिवारिक, व्यापार और स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत उत्तम आने वाला है. लेकिन अक्टूबर माह के बाद स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है. इसके लिए अपने राशि के स्वामी शनि का दान करें, जिससे कि यह वर्ष उत्तम रह सके. कुल मिलाकर मकर राशि वालों के लिए राजनीतिक आर्थिक दृष्टि से उत्तम रहने वाला है.

कुंभ राशि:कुंभ राशि वाले जातक को 2023 मिलाजुला रहने वाला है. कैरियर और नौकरी में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है. व्यर्थ विवाद हो सकते हैं. विवाद से बचने के लिए सावधानी बरतें. अपने वाणी में संयम बरतें 17 जुलाई से लेकर 22 अगस्त तक ग्रहों की स्थिति प्रतिकूल बन रही है, जिसके चलते सावधानी बरतने की जरूरत है. व्यापार में परेशानी हो सकती है, नया कार्य कर रहे हो तो सोच विचार कर करें वर्ष मिला-जुला रहने वाला है.

मीन राशि:मीन राशि में भगवान बृहस्पति की स्थिति बनी हुई है. साल 2023 के पूर्वार्ध के 6 महीने बहुत ही उत्तम रहने वाला है. आर्थिक दृष्टि राजनीतिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही उत्तम रहेगा लेकिन अगले 6 महीने तक उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. मांगलिक कार्य और विवाह और संतान के योग बनेंगे. कुल मिलाकर घर गृहस्ती की दृष्टि से 2023 उत्तर रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details