हल्द्वानी: केंद्र सरकार ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री (Haldwani HMT Factory) की 45 एकड़ जमीन राज्य सरकार को देने का फैसला किया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह जमीन राज्य सरकार को मिली है यह अच्छी बात है, लेकिन अब देखना होगा कि राज्य सरकार इस जमीन का इस्तेमाल कैसे करती है.
राज्य सरकार को मिलेगी एचएमटी फैक्ट्री की 45 एकड़ जमीन, यशपाल आर्य ने किया स्वागत - यशपाल आर्य
रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री 2016 में बंद हो गई थी. इसके बाद से ही इस फैक्ट्री को लेकर आंदोलन चलता रहा. केंद्र सरकार ने अब एचएमटी फैक्ट्री (Haldwani HMT Factory) की 45 एकड़ जमीन राज्य सरकार को देने का फैसला किया है.
यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य सरकार को इस जमीन पर युवाओं और बेरोजगारों के लिए उद्योगों की स्थापना करानी चाहिए, जिससे उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में न जाना पड़े. क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी (Former Chief Minister Narayan Dutt Tiwari) और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने ही एचएमटी का निर्माण कराया था. हमें उम्मीद है कि राज्य सरकार इसमें कोई अच्छी पहल करेगी.
पढ़ें-गैरसैंण में भाषा अकादमी संस्थान स्थापित करने की तैयारी, चार भाषा बोलियों के लिए कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
गौरतलब है कि एचएमटी फैक्ट्री 2016 में बंद हो गई थी. जिसके बाद से ही इस फैक्ट्री को लेकर आंदोलन चलता रहा. केंद्र सरकार द्वारा एचएमटी फैक्ट्री को बंद करने के निर्णय के बाद भी इसके खुलने की उम्मीद थी. अब केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा इसे राज्य सरकार को हस्तांतरित कर दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि इसमें मिनी सिडकुल स्थापित होगा.