हल्द्वानीः उत्तराखंड में कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह की सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात पर सियासत गरमा गई है. उनकी मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं. जिस पर नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसे सामान्य मुलाकात बताया है.
बता दें कि उत्तराखंड कांग्रेस के लिए एक लंबे मंथन के बाद नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामों का चयन कर लिया गया है. इस बार कुमाऊं को कांग्रेस ने प्राथमिकता दी है. अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष भी कुमाऊं से ही बनाए गए हैं, लेकिन नई टीम में जगह नहीं मिलने से प्रीतम सिंह नाराज नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःप्रीतम की अनदेखी पर कांग्रेस में बवाल, करोड़ों में पद बांटने का आरोप लगाकर पुनेठा ने दिया इस्तीफा
प्रीतम सिंह वरिष्ठ नेता, धामी से मुलाकात सामान्यः इसी बीच कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह का सीएम धामी से मुलाकात करना राजनीतिक गलियारों में कई सवालों को हवा दे रहा है. प्रीतम सिंह के मुख्यमंत्री धामी से मिलने को लेकर यशपाल आर्य का कहना है कि उन्होंने विकास के मुद्दों को लेकर उनसे मुलाकात की है. वे कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार हैं और उनकी मुख्यमंत्री से भेंट को सामान्य तरीके से लेना चाहिए.
ये भी पढ़ेंःनई टीम में जगह नहीं मिलने से प्रीतम सिंह हुए नाराज, गुटबाजी मामले में उठाई जांच की मांग
गढ़वाल मंडल के नेताओं को दिया जाएगा उचित सम्मानःगौर हो कि कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष करना माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उप नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भुवन चंद्र कापड़ी को दी गई है. वहीं, गढ़वाल मंडल को लेकर उनका कहना है कि उत्तराखंड एक कौमी गुलदस्ता है. पार्टी हाईकमान इस पर विचार कर रहा है, जिससे गढ़वाल मंडल के नेताओं को भी उचित सम्मान दिया जाएगा.
उत्तराखंड कांग्रेस में गुटबाजी पर कही ये बातःवहीं, उत्तराखंड कांग्रेस में गुटबाजी पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि कांग्रेसी एकजुट हैं. गुटबाजी को लेकर भ्रांतियां फैलाने का काम विरोधियों का रहा है. वे खुद संगठन को साथ में लेकर कांग्रेस के अंदर सभी को एकजुट करने और मनाने का कार्य करेंगे.