हल्द्वानीःआम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली केमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालने आप की सरकार बनने पर उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की है. जिस पर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने दो टूक जवाब देते हुए कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पहले से ही आध्यात्मिक राज्य है, यहां पर चारधाम मौजूद हैं और लाखों देवी-देवता यहां वास करते हैं. ऐसे में केजरीवाल राज्य की जनता को गुमराह ना करें.
बता दें कि बीते 17 अगस्त को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दो बड़ी घोषणाएं की थी. जिसमें अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की तर्ज पर ही हिंदुओं को वोट बैंक के रूप में देखते हुए हिंदुत्व कार्ड खेलने की कोशिश की. केजरीवाल ने देवभूमि उत्तराखंड को हिंदुओं के लिए आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बड़ी घोषणा की. जिसकी जमकर आलोचना हो रही है. उधर, बीजेपी भी मामले पर केजरीवाल को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. साथ ही तीखा हमला भी बोला है.
ये भी पढ़ेंःBJP के बाद अब हिंदुत्व के सहारे 'आप' चढ़ेगी पहाड़! केजरीवाल ने किया साफ
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने अरविंद केजरीवाल को दो टूक शब्दों में कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य की जनता को गुमराह न करें. उत्तराखंड पहले से ही आध्यात्मिक राज्य है. यहां पर चारधाम समेत लाखों-करोड़ों देवी-देवता वास करते हैं. पूरे विश्व से श्रद्धालु यहां आते हैं और उत्तराखंड की पहचान आध्यात्मिक राज्य के तौर पर की जाती है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.