उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'आध्यात्मिक राजधानी' पर चल रहे सियासी तीर-कमान, यशपाल आर्य बोले- केजरीवाल कर रहे गुमराह - यशपाल आर्य ने कहा केजरीवाल कर रहे गुमराह

उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर अभी से ही राजनैतिक दल जनता को लुभाने की कोशिश में जुटे हैं. अरविंद केजरीवाल ने भी उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की है. इसे कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने जनता को गुमराह करने वाली घोषणा करार दिया है.

uttarakhand spiritual capital
यशपाल आर्य

By

Published : Aug 19, 2021, 6:53 PM IST

हल्द्वानीःआम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली केमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालने आप की सरकार बनने पर उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की है. जिस पर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने दो टूक जवाब देते हुए कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पहले से ही आध्यात्मिक राज्य है, यहां पर चारधाम मौजूद हैं और लाखों देवी-देवता यहां वास करते हैं. ऐसे में केजरीवाल राज्य की जनता को गुमराह ना करें.

बता दें कि बीते 17 अगस्त को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दो बड़ी घोषणाएं की थी. जिसमें अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की तर्ज पर ही हिंदुओं को वोट बैंक के रूप में देखते हुए हिंदुत्व कार्ड खेलने की कोशिश की. केजरीवाल ने देवभूमि उत्तराखंड को हिंदुओं के लिए आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बड़ी घोषणा की. जिसकी जमकर आलोचना हो रही है. उधर, बीजेपी भी मामले पर केजरीवाल को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. साथ ही तीखा हमला भी बोला है.

आधात्मिक राजधानी पर घमासान

ये भी पढ़ेंःBJP के बाद अब हिंदुत्व के सहारे 'आप' चढ़ेगी पहाड़! केजरीवाल ने किया साफ

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने अरविंद केजरीवाल को दो टूक शब्दों में कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य की जनता को गुमराह न करें. उत्तराखंड पहले से ही आध्यात्मिक राज्य है. यहां पर चारधाम समेत लाखों-करोड़ों देवी-देवता वास करते हैं. पूरे विश्व से श्रद्धालु यहां आते हैं और उत्तराखंड की पहचान आध्यात्मिक राज्य के तौर पर की जाती है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.

वहीं, यशपाल आर्य ने निशााना साधते हुए कहा कि केजरीवाल की ओर से उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी कहे जाने की बात पूरी तरह से झूठ है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड की भोली-भाली जनता को गुमराह करने का काम न करें. देवभूमि की जनता काफी समझदार हैं और वो केजरीवाल की झूठी बातों में नहीं आएगी.

ये भी पढ़ेंःआप के CM फेस पर बोले त्रिवेंद्र, केजरीवाल बेनकाब हो चुके हैं, पहले अपना चेहरा बचा लें

केजरीवाल ने कही थी ये बातःअरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली देश की प्रशासनिक राजधानी तो उत्तराखंड हिंदुओं के लिए आध्यात्मिक राजधानी बनाई जाएगी. इससे न सिर्फ उत्तराखंड में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में 10 गुना इजाफा होगा. बल्कि, श्रद्धालुओं के उत्तराखंड आने से स्थानीय निवासियों को रोजगार के बेहतर प्लेटफार्म भी उपलब्ध हो पाएंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में कण-कण में देवी-देवता वास करते हैं. यहां हजारों मंदिर हैं, जहां हिंदू धर्म के लोग देश-विदेश से दर्शन करने आते हैं. लिहाजा, यहां आध्यात्मिक के लिहाज से अपार संभावनाएं हैं. जिस संभावनाओं को और उभारने की जरूरत है.

हिंदुत्व चुनावी मुद्दे पर कोठियाल का बयान: ईटीवी भारत से बातचीत मेंकर्नल अजय कोठियाल ये कह चुके हैं कि हिमालय, चारधाम को हिंदुत्व के रूप में देखा जाता रहा है. ऐसे में यह कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा उत्तराखंड आध्यात्म के रूप में धरातल पर है. लिहाजा, आम आदमी पार्टी इसे और हाईलाइट कर रही है, ताकि इसे उत्तराखंड के लिए और सकारात्मक बनाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details