उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा- पार्टी परिवार की तरह, फोरम में रखें बात - Haldwani Politics News

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने हरक सिंह रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार की तरह है. सभी को पार्टी फोरम में ही अपनी बात रखनी चाहिये.

haldwani latest news
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य

By

Published : Sep 10, 2021, 8:26 AM IST

हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में सियासी हलचल काफी तेज हो गयी हैं. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने हरक सिंह रावत के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें हरक सिंह रावत ने कहा की कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये लोगों को परेशान किया जा रहा है. यशपाल आर्य ने कहा की यह मामला भाजपा आलाकमान के संज्ञान में है और इस मामले की जांच भी चल रही है और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने महामंत्री को इस मामले की जांच सौंपी है.

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार की तरह है. सभी को पार्टी फोरम में ही अपनी बात रखनी चाहिये और हम सबको मिलकर काम करने की जरूरत है.

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य.

पढ़ें-रायपुर विधायक उमेश शर्मा 'काऊ' के समर्थन में उतरे सतपाल महाराज

बता दें कि 4 सितंबर शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय माल देवता में विज्ञान संकाय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था. दरअसल, बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ कुछ कार्यकर्ताओं की गुटबाजी से इतने नाराज हुए कि वो सबके सामने ही कार्यकर्ताओं से ही भिड़ गए.

इतना ही नहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भी जमकर विधायक को खरी-खोटी सुनाई. वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत विधायक के गुस्से के सामने बुत बने नजर आए. इस मामले में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत रायपुर विधायक के समर्थन में उतर गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details